लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधानसभा (लोकभावन) के उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार की शाम जौनपुर से आई तीन विधवा महिलाओं ने सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया। इससे पहले महिलाएं अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाती कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। महिलायें बोतल में मिटटी का तेल लेकर विधानसभा की नई बिल्डिंग लोकभवन के सामने पहुंची थी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर हजरतगंज कोतवाली की पुलिस पहुंची और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि उनकी जमीन पर बन रही दीवार को दबगों ने गिरा दिया है । वह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटकर थक चुकी हैं लेकिन कहीं सुनवाई ना होने के चलते विधानसभा के सामनेआत्मदाह का प्रयास किया। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार ग्राम व पोस्ट सारी जहांगीर पट्टी थाना सर पता शाहगंज जौनपुर की रहने वाली पूनम पत्नी स्वर्गीय मगरू ने बताया कि वह अनुसूचित जाति चमार की निहायत गरीब निवासिनी पीड़ित पीड़िता के घर में उसकी विधवा सास विधवा ननंद और वह खुद विधवा और उसके तीन नाबालिग बच्चे वह अपनी आबादी की जमीन में खेत गिरवी रखकर बाउंड्री बना रही थी कि तभी गांव के अमित पुत्र रामकरण बंदर पुत्र राम चंद्र मूरत पुत्र ने 16 फरवरी 2019 को सुबह 5:00 बजे बुरी तरह से मारा पीटा इसके साथ ही तीनों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर ब्लाउज काट दिया आरोप ये भी है कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ बलात्कार की कोशिश भी की पीड़िता चिल्लाई तो पड़ोस में रहने वाली पडोशियो उसे बचने के लिय दौड़े पड़ोसिओ को अपने और आते देख आरोपी छोड़कर भाग गए आरोपियों के भाग जाने के बाद पीड़िता रोते हुए थाने पर पहुंच और पूरा मामला बताया|जिसके बाद ठानी पर मौजूद दरोगा ने आरोपियों को बुलाकर डांटा और प्रधान को बुलाकर सुलह समझौता करवा दिया | साथ ही पीड़ितों को इलाज के लिया रूपए दिलवा दिया | और उसको बैग दरोगा ने कहा की अब सुलह ो गए है जा कर दीवार बनवा लो | जिसके बाद हम लोगो ने दीवार बनवा ली लेकिन आरोपियों ने दुबारा फिर 25 फरवरी को दबंगों ने फिर दुबारा दीवार गिरा दी दिवार गिरते समय मौके पर मौजूद पीड़िता की सास ने दिवार तोड़ने का विरोद किया तो सास को दबगों ने बुरी तरह पीटा | और उसके बाद थाने में हम लोगों ने मामला भी दर्ज कराया लेकिन उसके बाद से आज तक पुलिस ने कोई भी कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ नहीं की साथ ही गांव के दबंग लोग उनके परिवार को लगातार धमकी भी दे रहे थे जिससे परेशान होकर आज हम लोग पूरे परिवार के साथ विधानसभा पर आत्मदाह करने आए है |और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे है|
दबगों से परेशान होकर विधानसभा के सामने महिला ने अपने परिवार के साथ अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल किया आत्मदाह का प्रयास