लखनऊ-- महानगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए वाहन चोर के पास से पुलिस ने तीन चोरी की कार बरामद करने का दावा किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर करीब आधा दर्जन वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए उसे जेल भेज दिया। जबकि उसके अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इन्स्पेक्टर महानगर एके सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त गुफरान निवासी मोहल्ला इस्लाम बाग पुराना सीतापुर को सर्वोदय नगर भंडार रहीम नगर से गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त मेराज निवासी मूसा रामकोट सीतापुर तथा अभियुक्त शोएब निवासी मोहल्ला शेखपुरा लहरपुर एवं एक अन्य अभियुक्त जो शोएब का दोस्त है नाम पता ज्ञात मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरामद फिएट पलियो कार उसने अपने मित्र मेराज के साथ मिलकर चोरी की थी। इसके अलावा लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई गाड़ियां चोरी की। जिसमें कई चार पहिया गाड़ियां शामिल हैं। चोरी किए गए वाहनों को आरोपी लहरपुर निवासी शोएब को बेच देते थे। वाहनों के पुर्जे अलग कर कबाड़ी को बेचता था, फिर पूरी गाड़ी किसी को बेच देता था।